Follow us on Fb/Twitter
Akhil bhartiya Bishnoi Samaj
  • मुखपृष्ठ
  • श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान
    • श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान परिचय >
      • श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान का जीवनकाल :
    • श्री गुरु जम्भेश्वर पेज
    • श्री जम्भ चरित्र ध्वनि
    • जम्भाष्ट्क
    • श्री गुरु जम्भेश्वर चालीसा
    • श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान आरती
    • श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान भजन
    • श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान साखी
    • संतो द्वारा रचित
    • श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान अष्टधाम >
      • अन्य धाम
      • धर्मशालाएं
  • धर्माचरण
    • शब्दवाणी विषयक विशेष बातें
    • कलश स्थापना
    • ब्रह्म मुहूर्त में स्नान का महत्व
    • अथ गौत्राचार
    • अथ कलश पूजा:
    • अथ पाहल मन्त्र:
    • प्रात: सांयकाल के हवन मन्त्र :
    • वृहन्नवणम(संध्या मन्त्र )
    • मन्त्र:
    • आवश्यक निर्देश
  • बिश्नोई समाज
    • स्थापना
    • समाज के गौत्र
    • उन्नतीस नियम >
      • उन्नतीस नियम [भावार्थ के साथ ]
      • In English
    • मध्य भारत का बिश्नोई समाज :-
    • बिश्नोई समाज की संस्थाएं >
      • अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा
      • अखिल भारतीय जीव रक्षा सभा
      • श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रê
    • समाज की साहित्यिक पत्र-पत्रिकाए >
      • अमर ज्योति
      • बिश्नोई सन्देश
    • सम्माननीय अग्रणी >
      • बिश्नोई रत्न चौधरी भजनलाल जी बिश्नोई
      • लौह पुरुष व किसान केसरी श्री रामसिंह बिश्न
      • श्री अजय बिश्नोई
      • श्री सलिल विश्नोई
    • बलिदान कथाएं >
      • खेजड़ली में 363 स्त्री पुरूषों का बलिदान
      • बूचोजी का बलिदान
      • रामूजी खोड़ का बलिदान
      • तिलवासणी के शूरवीरों का बलिदान
      • सन 1857 के सैनिक विद्रोह में गौ रक्षा :
      • करमा और गौरा का बलिदान
      • तारोजी भक्त द्वारा जीव रक्षा
      • बिश्नोईयों के शौर्य की एक अनसुनी सत्य-गाथा
    • श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान के परचे
  • फोटो गैलरी
    • श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान् फोटो
    • बिश्नोई समाज फोटो
    • बिश्नोई मन्दिर फोटो
  • ऑडियो विडियो गैलरी
    • धुन
    • आरती
    • भजन
    • साखी
    • शब्दवाणी
  • प्रतिक्रिया दें

बिश्नोईयों के शौर्य की एक अनसुनी सत्य-गाथा
1857 में मंगल पांडे ने जब मेरठ की बैरकपुर छावनी से आजादी की जंग का ऐलान किया तो पुरे देश में एक दम से क्रांति की लहर फैल गई और इस क्रांति को गदर का नाम दिया गया।इस गदर के क्रांतिकारीयों का दमन करने के लिए अंग्रेज़ो की सेना की एक टूकडी को नगीना(बिजनौर) भेजा गया।जिसको नगीना के बिश्नोईयो ने धूल चटा दी और जब इस घटना की जानकारी आला-ब्रिटिश अधिकारीयों को हुई तो उन्होंने सेना का एक और बडा दल नगीना भेजा जो आधुनिक हथियारों से लैस था।उस ब्रिटिश सेना ने पूरी तैयारी के साथ बिश्नोईयों को घेर कर उनपर हमला बोला जिसमें 52 बिश्नोई वीर सपूत शहीद हो गये।आजादी की लडाई में किसी भी कौम के इतने सारे लोगों की एक साथ शहीद होने की यह पहली घटना थी, जो आज भी बिश्नोई का सिर गौरव से ऊंचा करती हैं।इस घटना का विवरण बिजनौर के तत्कालीन D.M. सर सैय्यद अहमद ने अपने रोजनामचे(दैनिक लेखन) में लिखा है जो मूल रूप से उर्दू भाषा में लिखा हैं।सर सैय्यद अहमद वोहीं व्यक्ति हैं जिन्होंने अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना की थी।
जहां ये नरसंहार हुआ था वह भूमि(जमीन) आज भी खाली पडी हैं जो बिश्नोई श्मशानघाट के नाम से सरकारी दस्तावेजों में उपलब्ध हैं।इस खाली स्थान पर शहीद स्मारक बनाने के लिए कई बार बिश्नोई महासभा के आला-अधिकारियों से वहां के स्थानीय लोगों द्वारा अनुरोध किया गया परन्तु कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला।
इस स्थान पर एक ईमली का वृक्ष था जो पिछले वर्ष गिर गया था।इस वृक्ष के नीचे अर्जुन शाह जी की समाधि हैं।इसी समाधि के स्थान पर बैठ कर ही नगीना आगमन के समय गुरु जांभोजी ने राहगीरो को अपने कमण्डल से जल पिलाया था।कहते हैं कि लोग पानी पी रहें थे पर कमंडल खाली नहीं हुआ।ऐसे चमत्कारी बाबा की खबर जब शहर पहुंची तो धन्ना जी नाम के एक सज्जन गुरु जी को लेकर आये और वर्तमान के इस प्राचीन मन्दिर में ठहराया जहां वो 6 माह तक रहें और बिश्नोई धर्म का प्रचार व प्रसार किया।आज भी गुरु जी के इस मन्दिर में उनके चरण-चिन्ह विद्यमान हैं।ऐसा कहां जाता हैं कि यहाँ आकर जो भी अपनी मन्नत मांगता हैं वह अवश्य पूर्ण होती हैं।

Powered by Create your own unique website with customizable templates.